ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

उत्तर प्रदेश में खुला पहला स्टेट बैंक ऑफ टमाटर, लाॅकर एवं लोन सुविधा भी उपलब्ध




u. p


देश में बढ़ती महंगाई और टमाटर की आसमान छूती कीमतों पर केंद्र की भाजपा सरकार को संदेश देने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश में टमाटर बैंक खोला गया है। इस बैंक का नाम स्टेट बैंक ऑफ टमाटर दिया गया है जिसमें सभी कांग्रेस कार्यकर्ता बैंककर्मी की भूमिका में नजर आये।



ज्ञात हो कि इससे पहले भी कांग्रेस चंडीगढ़ में इस तरह का विरोध प्रदर्शन कर चुकी है। चंडीगढ़ कांग्रेस की तरफ से विरोध जताने के लिए किया गया यह अनूठा विरोध प्रदर्शन लोगों में खूब चर्चित हुआ था।


 उत्तर प्रदेश में खोले गए स्टेट बैंक ऑफ टमाटर में जिस तरह सभी बैंकों में कीमती समान को लॉकर में रखने की व्यवस्था होती है उसी तरह कीमती टमाटर को भी लॉकर में रखने की सुविधा होगी. उपभोक्ता द्वारा 1 किलो टमाटर जमा कराने के बदले में 6 महीने बाद उसे 2 किलो टमाटर दिए जाएंगे. इसके साथ ही टमाटर न खरीद पाने वालों को बिना ब्याज दर के लोन की सुविधा दी जायेगी जिसे आसान किस्तों पर चुका सकते हैं।




 कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा टमाटर बैंक के जरिये महंगाई के खिलाफ मोदी सरकार पर किये गये अनूठे विरोध प्रदर्शन में वृद्धों ने भी भाग लिया, 103 वर्षीय श्रीकृष्ण वर्मा ने आधा किलो टमाटर बैंक में जमा कराया है उन्होंने कहा "मैंने 0.5 किलोग्राम टमाटर जमा किया हैं, 6 महीने बाद 1 किलोग्राम मिलेगा, मैं 103 साल का हूँ, कभी नहीं सोचा था कि यह भी देखना पड़ेगा।


         खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें