अजब गजब : सिर्फ़ सेल्फी लेने के लिए युवक ने रुकवा लिया राजधानी एक्सप्रेस
नौजवान युवक और युवतियों में सेल्फी का दिनोंदिन बढ़ता आकर्षण जानलेवा साबित हो रहा है कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं इसके बावजूद भी इसका चलन कम नहीं हो रहा है।
आजकल कुछ नया करने और सबसे अलग दिखने दिखाने का जुनून नौजवानों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है।
अभी कुछ दिन पहले ही बिहार के कटिहार-बरौनी रेलखंड के कारी कोसी लाल पुल पर तीन दोस्तों को एक चलती ट्रेन के साथ सेल्फी लेना महंगा साबित हुआ। सेल्फी लेने के दौरान एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है.
जबकि दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
सेल्फी लेने के चक्कर में ही एक मेजर भी अपनी जान गंवा चुके हैं. खबरों के अनुसार जोधपुर में मेजर बावड़ी के किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे।
इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वो डेढ़ सौ फुट तक पानी भरे बावड़ी में जा गिरे। लगातार बीस घंटे तक गोताखोरों की तलाश के बाद उनका शव मिला था।
सेल्फी लेने का अब एक नया मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सामने आया है. इसे सेल्फी के प्रति दीवानगी कहें या इस युवक की नादानी.
सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक ने देश की वीआईपी ट्रेनों में मानी जाने वाली दिल्ली - सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को ही रुकवा लिया।
बीते शुक्रवार को पोरा स्टेशन के करीब सुबह ग्यारह बजे हाथों में लाल झंडी लहराते एक युवक ट्रेन के ड्राइवर को दिखाई दिया.
ड्राइवर ने सोचा कि शायद ट्रेक टूटा होगा और इसी आशंका के मद्देनजर उसने तुरंत इमर्जेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
झंडी दिखाने वाला युवक ट्रेन के पास आकर सेल्फी लेने लगा यह देखकर ड्राइवर दंग रह गया और उसने युवक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसको पकड़ नहीं सका और वह भाग गया।
ड्राइवर ने पोरा कंट्रोल रूम को इस पूरी घटना की जानकारी दी और फिर ट्रेक की जांच-पड़ताल के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
नोट: तस्वीर प्रतीकात्मक है