ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

टेक्नोलॉजी : भारत में वीडियोकॉन का नया 4g स्मार्टफोन लांच, कीमत जानकर हो जायेंगें हैरान









वीडियोकॉन ने भारत में नया लो बजट 4जी स्मार्टफोन  "डिलाइट 11 प्लस" लांच कर दिया है.
भारतीय बाजार में रिलायंस जिओ  सिम के आ जाने से 4जी स्मार्टफोन की मांग बढ़ गई है और इसी प्रतिस्पर्धा के चलते विडियोकॉन ने अपने नये फोन की कीमत महज 5800 रूपये रखी है।


फीचर एवं कलर

"डिलाइट 11 प्लस " ग्रे और गोल्ड दो रंगों में लांच किया गया है. यह फोन भारतीय बाजार में इसी महीने बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
यह डुअल सिम फोन है। इसमें दोनों माइक्रो सिम लगाई जा सकती हैं।  


वीडियोकॉन "डिलाइट 11 प्लस" का ग्रे कलर वैरिएंट




 वीडियोकॉन "डिलाइट 11 प्लस" का गोल्ड कलर वैरिएंट





प्रोसेसर

यह फोन एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
इसके साथ ही इसमें 1GHz का क्वाड को,  मीडिया टेक एमटी 6735एम प्रोसेसर दिया गया है।

इस फोन में फ्रेंच वीडियो गेम डेवलपर "गेमलोफ्ट" के गेम्स फ्री में दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन में अल्ट्रा पावर सेविंग मोड भी है जो बैटरी को बचाने में मदद करता है


डिस्प्ले 

डिस्प्ले की बात करें तो 480x854 pixels के साथ 5 इंच का  डिस्प्ले है.



रैम और स्टोरेज 

"डिलाइट 11 प्लस" फोन की 1 जीबी रैम है और 8 जीबी इनबिल्ट मेमोरी है  यदि आप अपने फोन की स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।



कैमरा 

कम्पनी ने एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है।


बैट्री 

इस फोन में Volte सपोर्ट देने के साथ ही 3000mAh की बैटरी दी गई है।


अगर आप लो बजट में एक दमदार 4 जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो वीडियोकॉन का नया "डिलाइट 11 प्लस"  आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।