अनोखा कानून : पाकिस्तान में कानून ने बकरी को गाय साबित कर दिया
जी हां, आपने सही पढ़ा. पाकिस्तान में एक वकील ने बकरी को गाय साबित कर दिया. वकील द्वारा पूछे गए सवालों का संतोषजनक उत्तर न दे पाने के कारण उस बकरी वाले ने बकरी को गाय माना और बकरी ( तथाकथित गाय) को उसके असली मालिक को वापस देना भी पड़ा।
( कृपया सीरियसली न लें, यह मात्र एक हास्य वीडियो है )
वायरल वीडियो : पाकिस्तानी लड़की का यह वीडियो अब तक पांच लाख बार देखा जा चुका हैं।