अनोखा रिकॉर्ड : सिर्फ़ 4 गेंदों पर लुटाया 92 रन, गेंदबाज पर लगा 10 साल का प्रतिबंध
कहते हैं कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. एक गेंद पर क्या हो जाये कुछ भी पता नहीं रहता है। कई बार तो मैच का रोमांच और बढ़ जाता है जब हार जीत का फैसला होने के लिए सिर्फ एक गेंद बाकी हो. दोनों टीमों के साथ साथ दर्शकों की धड़कनें भी तेज हो जाती है।
ऐसा ही एक दिलचस्प वाक्या पिछले महीने बंग्लादेश में हुआ. फिलहाल ये मैच धड़कने रोक देने वाला नहीं बल्कि एक नाटकीय मैच करार दिया गया।
बंग्लादेश में खेले जा रहे "ढाका सेकेंड डिवीजन लीग" में लालमाटिया क्लब एवं एक्सिम क्रिकेटर्स के बीच मैच हो रहा था.
लालमाटिया क्लब की टीम निर्धारित 50 ओवरों के इस मैच में केवल 14 ओवर में 88 रन पर आल आउट हो गई थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपक्षी टीम एक्सिम क्रिकेटर्स ने सिर्फ 4 गेंदों पर बिना विकेट गवांये आसानी से 92 रन बनाकर मैच जीत लिया.
लालमाटिया क्लब के सुजोन महमूद को अंपायरों के फैसलों के विरोध में मात्र चार गेंदों पर 92 रन लुटाने वाले गेंदबाज को बांग्लादेश ने 10 सालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है
सुजोन महमूद ने इस मैच के पहले ही ओवर में 13 वाइड और 3 नो बाल फेंकी थीं। सभी गेंदें बाउंड्री के पार गई और इनसे एक्सिम क्रिकेटर्स टीम को 80 रन मिले।
सुजोन ने जो चार वैध गेंदें की थी उनमें से 3 गेंदों पर एक्सिम के ओपनर मुस्ताफिजुर रहमान ने 3 चौके लगाकर अपनी टीम को एक आसान सी जीत दिला दिया।
बोर्ड की अनुशासन समिति के प्रमुख शेख सोहेल ने कहा, हमने जांच में पाया कि गेंदबाज सुजोन महमूद ने हमारी क्रिकेट की छवि खराब करने के लिए जानबूझकर वाइड और नो बोलें फेंकी थी.
गेंदबाज के इस कृत्य से नाराज होकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सुजोन महमूद पर 10 साल, टीम के कोच, कप्तान और मैनेजर पर 5 - 5 सालों का प्रतिबंध लगा दिया है।
जबकि लालमटिया क्लब को "ढाका सेकेंड डिवीजन लीग" में भाग लेने से अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है