कपिल मिश्रा को आप विधायकों ने विधानसभा के अंदर पीटा, हाथ में लगी चोट
बुधवार ( 31मई) को दिल्ली विधानसभा में आज एक उच्च स्तरीय नाटक देखने को मिला . आम आदमी पार्टी से निलंबित किए गए मंत्री कपिल मिश्रा पर पार्टी के विधायक एवं अन्य लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह दिल्ली विधान सभा में कुछ बोलना चाह रहे थे। बात इतनी बिगड़ गई की स्पीकर ने मार्शल को बुलाकर कपिल मिश्रा को बाहर करा दिया।
विधानसभा से बाहर आने के बाद कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कहा कि उनसे जितना हो सकता है मेरे पीछे गुंडे लगा लें लेकिन मुझे डरा नहीं सकते।
कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अध्यक्ष से अनुरोध किया था कि उन्हें विधानसभा में पांच मिनट के लिए के लिए बोलने दिया जाए, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो उन्होंने वक्ता से आग्रह किया कि वह रामलीला मैदान में विशेष सत्र की व्यवस्था करें ताकि वह अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बेनकाब करने में सक्षम हो।
कपिल मिश्रा के मुताबिक, "मैं अभी अपना बयान खत्म नहीं कर पाया था कि मुझपर विधायकों के एक झुंड ने हमला कर दिया था। उन्होंने मुझे मेरी छाती पर मुक्का मारा। कुछ लोगों ने लात भी मारी, मेरे हाथों पर चोट लगी है"।
ज्ञात हो कि जब से कपिल मिश्रा को आम आदमी पार्टी से और जल मंत्री पद से हटाया गया है तब से वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं, कपिल मिश्रा ने केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के कथित अपराधों और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए शपथ ग्रहण किया है।
वीडियो में देखिये : कपिल मिश्रा को विधानसभा से बाहर ले जाते हुए मार्शल
#WATCH Kapil Mishra marshalled out of Delhi Assembly after a scuffle broke between him and other Aam Aadmi Party MLAs pic.twitter.com/fCprHosxhr— ANI (@ANI_news) May 31, 2017
वीडियो में देखिये : कपिल मिश्रा ने विधानसभा के बाहर क्या कहा
#WATCH Kapil Mishra says, '4-5 vidhayakon ne mujhe achaanak se maarna shuru kardiya' after being marshalled out of Delhi Assembly pic.twitter.com/IZR8dkVKSS— ANI (@ANI_news) May 31, 2017