ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

मैदान पर इस अम्पायर को देखकर खिलाड़ी भी नहीं पहचान सके, जानिए कौन है ये



Umpire




खिलाड़ियों को तो हम अक्सर नये नये स्टाइलिश लुक में देखा करते हैं लेकिन इसबार ये नया अंदाज किसी खिलाड़ी में नहीं बल्कि एक अम्पायर में देखने को मिला, रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैम्पियन ट्राफी के वॉर्म-अप मैच में पाकिस्तानी अम्पायर अलीम दार अपनी छवि के बिल्कुल विपरीत नये लुक में नजर आये,  आमतौर पर अलीम दार को लोगों ने हमेशा क्लीन शेव्ड में ही देखा था, इस वार्म अप मैच में अलीम ने दाढ़ी रखी हुई थी, उनकी दाढ़ी वाली लुक को देखकर पहले तो दर्शकों और खिलाड़ियों ने उन्हें पहचाना ही नहीं. अलीम दार की नई लुक को देखकर सब हैरान थे।

गौरतलब है कि अलीम दार 2009, 2010 और 2011 में लगातार तीन बार 'अंपायर ऑफ द इयर' का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं, और दुनिया के सबसे अनुभवी अंपायरों में भी अलीम दार का नाम शामिल हैं उन्होंने अब तक 183 वनडे मैचों, 111 टेस्ट मैच, और 41 टी-20 मैचों में अंपायरिंग की है।

अलीम दार ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स को बताया कि उनको इस्लामिक नियमों के मुताबिक दाढ़ी रखने की सलाह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने दी थी।




            खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए हमें  फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।