CBSE RESULTS 2017 : बारहवीं में नोएडा की रक्षा गोपाल ने 99.6% अंक के साथ किया टाॅप, मार्कशीट देखें
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बारहवीं के आज घोषित किए गए नतीजे में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की छात्रा रक्षा गोपाल ने 99.6% अंकों के साथ आॅल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 500 में कुल 498 नंबर मिले।
रक्षा गोपाल को सभी सब्जेक्ट में ए1 ग्रेड मिला है.पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश और इकोनॉमिक्स में 100% अंक मिला हैं तथा हिस्ट्री और साइकोलॉजी में 99 प्रतिशत अंक मिले हैं।
चंडीगढ़ डीएवी स्कूल सेक्टर 8 की भूमि सांवत 99.4 % अंकों के साथ सीबीएसई में दूसरे स्थान पर हैं, भूमि सावंत ने साइंस में टॉप किया है।
जबकि तीसरे स्थान पर भी चंडीगढ़ के छात्रों ने बाजी मारने में कामयाबी हासिल की है। चंडीगढ़ के भवन विद्यालय के आदित्य जैन ने कॉमर्स में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
आदित्य जैन के साथ ही इसी स्कूल के छात्र मन्नत लूथरा ने भी कामर्स में 99.2 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी छात्र छात्राओं को अपने बधाई संदेश में कहा कि "मेरे सभी युवा मित्रों के लिए बधाई जो सीबीएसई कक्षा बारहवीं परीक्षाएं उत्तीर्ण कर चुके हैं; भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं"
Congratulations to all my young friends who have successfully passed the CBSE Class XII exams & best wishes for future endeavours.— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2017
वहीं एचआरडी मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने फोन पर बधाई दी, और समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि मैं परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को बधाई देता हूं, जो परीक्षा में असफल रहे, वे निराश न हों।
Happy to interact directly over phone & congratulate toppers of #CBSE Class XII Board examination. Also congrats to students of all Boards pic.twitter.com/Bjy99wRgiz— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 28, 2017
I want to congratulate all the students who scored well. I also want to say those who did not do well should try again. #CBSE12thResult2017— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 28, 2017