विमान जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं वाली तेजस एक्सप्रेस आज से पटरियों पर दौड़ेगी
भारतीय रेलवे के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है, भारत की सबसे ज्यादा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस को आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा हरी झंडी दिखाकर गोवा के लिए रवाना किया जाएगा।
इस ट्रेन में विमान जैसी सारी सुविधाएं मौजूद, फ्री वाईफाई से लेकर, आग और धूम्रपान का पता लगाने की सुविधा, चाय, कॉफी वेंडिंग मशीन, सीसीटीवी कैमरे, सेंसर युक्त टचलेस वॉटर टेप व सोप डिस्पेंसर के अलावा हैंड ड्रायर, नई डिजाइन के डस्टबिन, कॉल बेल, आदि लगाये गये हैं।
ये भी पढ़ें :
रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पुणे सुपर को हराकर IPL पर तीसरी बार किया कब्जा
23 वर्षीय छात्रा ने बलात्कार का प्रयास करने वाले साधु का काट दिया प्राइवेट पार्ट
अलीगढ़ में मस्जिद निर्माण को लेकर दो समुदायों के बीच साम्प्रदायिक तनाव
तेजस में सभी सीटों के सामने एलईडी स्क्रीन होगा जिसमें अभी सिर्फ रिकॉर्डेड सामग्री होगी। लेकिन बाद में लाइव टीवी भी आप देख पायेंगे। इसके प्रत्येक कोच में बायो वैक्यूम टॉयलेट, एवं वाटर लेवल इंडिकेटर, टैप सेंसर और हैंड ड्रायर भी मौजूद हैं।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी) पर ट्रेन का निरीक्षण करने वाले मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी के शर्मा ने तेजस एक्सप्रेस की तुलना विमान से की है। शर्मा ने कहा कि इस प्रीमियम ट्रेन से यात्रा करना विमान में उड़ान भरने से कहीं ज्यादा बेहतर अनुभव देगा।
तेजस ट्रेन कोंकण के खूबसूरत हरियाली वाले क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, जिससे आपको समुद्र के किनारे, पर्वतों और घाटियों का मनमोहक दृश्य देखने को मिलेगा। इससे आप अपनी यात्रा का आनंद तो उठाएंगे ही और अपने गंतव्य स्थान गोवा तक भी पहुंचेंगे।
तेजस ट्रेन के किराए की जानकारी देते हुए मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि तेजस एक्सप्रेस की एसी चेयर कार का किराया भोजन के साथ 1,280 रुपये और बिना भोजन के 1,155 रुपये होगा। तेजस के एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया भोजन के साथ 2,680 रुपये और बिना भोजन के 2,525 रुपये है।
तेजस ट्रेन में कुल 13 बोगियां होगी। जिनमें से 12 एसी चेयर कार होंगी, और प्रत्येक बोगी में 78 सीटों की क्षमता होगी। तथा एक बोगी में 56 लोगों के बैठने की क्षमता वाली एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार होगी।