रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पुणे सुपर को हराकर IPL पर तीसरी बार किया कब्जा
![]() |
@mipaltan |
हैदराबाद: रविवार को खेले गए आईपीएल 2017 के बेहद रोमांचक फ़ाइनल मुक़ाबले में मुंबई ने पुणे सुपर जायंट्स को एक रन से हरा दिया.
मुंबई ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गवां कर 129 रन बनाए और राइजिंग पुणे सुपरजायंट को जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य दिया.
मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब थी और तीसरे ओवर में ही दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए अंबाती रायुडू और रोहित शर्मा ने 28 बॉल पर 33 रन की साझेदारी हुई। मुम्बई की ओर से सबसे ज्यादा क्रुणाल पंड्या 38 बॉल पर 47 रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य 130 रनों का पीछा करने उतरी पुणे सुपर 128/6 रन ही बनाने में कामयाब रही । और ये मैच 1 रन से हार गई.
पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच में बेहतरीन बैटिंग करते हुए 50 बॉल पर 51 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 49 बॉल पर पूरे किए थे। हालांकि आखिरी ओवर में उनके आउट होते ही पुणे के हाथ से मैच निकल गया।
क्रुणाल पंड्या को ' मैन ऑफ द मैच' चुना गया। एक और रोमांचक जीत दर्ज करने के साथ ही मुंबई इंडियंस तीन बार आईपीएल खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है। मुंबई की टीम इससे पहले 2013 और 2015 में भी दो बार फाइनल मुकाबले जीत चुकी है।