रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया देश में पहली बार कल जारी करेगा 200 के नोट, जानिए इसके फीचर्स
▶️तीन तलाक़ के बाद अब मुस्लिम औरतों का खतना बंद करने की पीएम मोदी से अपील
▶️ममता बनर्जी ने मोहर्रम की वजह से दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति विसर्जन पर लगाई रोक
आरबीआई ने 200 रूपये के नोट छापने की वजह बाजार में छोटे नोटों की कमी बतायी है, रिजर्व बैंक के मुताबिक नये नोट के दो फायदे होंगे एक तो कैश लेन-देन की किल्लत कम होगी. तथा बाजार में छोटी कीमत के नोटों की भागीदारी भी बढ़ेगी।
लेटेस्ट खबरों के लिए
मार्केट में 2000 रुपए के नोटों के जरिए कालाबाजारी होने की खबरें मिलने के बाद आरबीआई लगातार बड़े नोटों की भागेदारी को कम करना चाह रहा है। और इसके लिए RBI बड़े नोटों को मार्केट से धीरे धीरे कम कर रहा है। इसकी जगह बेहद व्यवस्थित तरीके से कम कीमत के नोटों को बाजार में लाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 8 नवंबर 2016 को 500 और 2000 रुपये के नए करेंसी नोट का ऐलान किया था. उस समय बाजार में मौजूद पांच सौ और एक हज़ार के पुराने नोट को बंद कर दिया गया था. हालांकि सरकार ने उन्हें बदले का मौका भी दिया था। 500 और 1000 रुपये के पुराने करेंसी नोटों पर नोटबंदी के ऐलान के साथ ये नए नोट लाए गए थे. अचानक नोट बंदी होने के बाद देश में बड़े नोटों के साथ-साथ साथ एक और करेंसी नोट लाने की मांग लंबे समय से थी. लिहाजा देश में पहली बार 200 का नोट लाया जा रहा है।
यदि इसके फीचर्स की की बात करें तो नोट में '200' को देवनागरी में छापा गया है, दाहिने साइड में अशोक स्तंभ मौजूद है। तथा नोट के बीच में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है। सुरक्षा धागा में खास बदलाव किया गया, जो अपने आप रंग बदलेगा. नोट को टेढ़ा करने पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाएगा। धागे में ‘भारत’ और 'RBI' लिखा होगा. महात्मा गांधी की तस्वीर के सीधी ओर प्रॉपिस क्लाॅज के साथ गवर्नर उर्जित पटेल के सिग्नेचर है और महात्मा गांधी की तस्वीर एवं इलेक्ट्रोटाइप (200) वाटरमार्क्स में होगा।