ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

कोर्ट के लिए निकले गुरमीत राम रहीम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


Dera head



गुरमीत राम रहीम पर लगे दो महिलाओं के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किये जाने के बाद उनके समर्थक धारा 144 के बावजूद हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं . इस रेप केस में पंचकूला सीबीआई की स्पेशल कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी। राम रहीम पर फैसला सुनाये जाने से पहले पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पंजाब और हरियाणा पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।



सीबीआई की स्पेशल कोर्ट आज दोपहर 2.30 बजे गुरमीत  राम रहीम पर फैसला सुनाएगी. सुनवाई के दौरान वह कोर्ट में स्वयं मौजूद होंगे. गुरमीत ने अपने सभी समर्थकों से एक वीडियो के द्वारा शांति बनाए रखने की अपील की है ।
बाबा राम रहीम ने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि, ‘हमने हमेशा कानून का सम्मान किया है. हालांकि हमारी पीठ में दर्द है, फिर भी कानून का पालन करते हुए हम कोर्ट जरूर जायेंगें . और हमें भगवान पर दृढ़ विश्वास है, सभी शान्ति बनाए रखें।


बाबा राम रहीम की अपील के बाद भी उनके समर्थक वापसी का नाम नहीं ले रहे हैं जबकि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से सख्त निर्देश आने के बाद पुलिस समर्थकों को हटाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। उनका कहना है कि बिना बाबा का दर्शन किए वह यहां से नहीं हटेंगे। हालांकि समर्थकों को हटाने के लिए हरियाणा पुलिस बीती रात कुछ हरकत में आई. पुलिस ने लाउड स्पीकर द्वारा राम रहीम समर्थकों से वापस जाने की अपील करती रही लेकिन डेरा समर्थकों पर पुलिस के अनुरोध का कोई असर नहीं हुआ वह अपनी जगह से हटने को राजी नहीं हुये।



बाबा राम रहीम पर साल 2002 में उनकी ही दो साध्वियों द्वारा उनपर शोषण के आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों की जांच की जिम्मेदारी हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी थी। मामले ने ज्यादा तूल तब पकड़ा जब एक साध्वी ने गुरमीत राम रहीम पर शौषण का आरोप लगाते हुए एक खत को  मीडिया के साथ-साथ प्रधानमंत्री और पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पास भी भेजा दिया था।  साध्वी के पत्र पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने 24 सितंबर 2002 को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दिया था