ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर पाकिस्तान को दिया एक खास तोहफा



FMI





भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़ा ऐलान किया है, सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के उन सभी लोगों को खास तोहफा दिया है, जो मेडिकल वीजा न मिलने के कारण भारत में आकर अपना इलाज नहीं करा पा रहे थे।

 विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने मंगलवार (15 अगस्त) को ट्विट के जरिए यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत के स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर पेडिंग पड़े सभी जरूरतमंदों को मेडिकल वीजा दिया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी काफ़ी फेमस हैं, उन्होंने लगभग हर जरूरतमंद लोगों की सहायता की है। पाकिस्तान से लोग अक्सर इलाज के लिए भारत आने का वीजा देने की सिफारिश करते रहे हैं।



 पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार रहे सरताज अजीज को सुषमा ने खूब जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने ने एक के बाद एक लगातार नौ ट्वीट कर मेडिकल वीजा के मुद्दे पर कहा कि मैं उम्मीद करती हूं सरताज अजीज को अपने देशवासियों के लिए कुछ दर्द महसूस हो रहा होगा.

विदेश मंत्री ने लिखा है कि पाकिस्तानी नागरिकों को हिंदुस्तान में आने के लिए कोई परेशानी नहीं है, हमें केवल मेडिकल वीजा के लिए सरताज अजीज की एक चिट्ठी चाहिए।