बाबरी मस्जिद मामले में तीन जजों की बेंच आज से रोजाना करेगी सुनवाई
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर शुक्रवार (11अगस्त) दो बजे से सुप्रीम कोर्ट में प्रतिदिन सुनवाई शुरू की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में तीन न्यायाधीशों की एक पीठ गठित की है जिसमें जस्टिस दीपक मिश्रा के अलावा जस्टिस अब्दुल नजीर और जस्टिस अशोक भूषण शामिल होंगे।
ये पीठ विवादित भूमि विवाद में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसलों को चुनौती देने वाली याचिकाओं और विवादित भूमि के मालिकाना हक पर फैसला सुनाने के लिए सुनवाई करेगी। जो अयोध्या में 2.77 एकड़ जमीन के मालिकाना हक़ को लेकर है जिसे साल 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विवादित जमीन को तीन बराबर हिस्सों में बांट दिया था।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस फैसले को सभी पक्षों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सभी पक्षों के फैसले को चुनौती देने की वजह से विवादित भूमि पर यथास्थिति बनी हुई है. विवादित भूमि पर बने अस्थाई मंदिर में सिर्फ पूजा करने की इजाज़त दी गई है। ज्ञात हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमीन का एक भाग राम लला, एक भाग यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड और एक भाग निरमोही अखाड़ा को दे दिया था।