ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

योगी सरकार ने 15 अगस्त को सभी मदरसों में तिरंगा फहराने का जारी किया फरमान







उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आगामी 15 अगस्त को राज्य के सभी मदरसों में राष्ट्रीय तिरंगा फहराये जाने का फरमान जारी किया है ये फरमान उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से राज्य के सभी मदरसों को पत्र जारी कर  स्वतंत्रता दिवस को हर्षोउल्लास से मनाए जाने का निर्देश दिया गया हैं।

पत्र में सुबह आठ बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, जबकि 8 बजकर 10 मिनट पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कहा गया है। यह पत्र 3 जुलाई को मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से जारी किया गया है जिसे सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों के पास भेजा जा चुका है।


मदरसों के लिए जारी आदेशों का पालन हुआ कि नहीं इसके सबूत के तौर पर सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराकर जिले के अल्पसंख्यक अधिकारी को सौंपने का भी फरमान जारी किया गया है। वीडियोग्राफी की वजह बताई गई है कि इस कार्यक्रम के फोटोग्राफ और वीडियो से आने वाले समय में भी ऐसे ही कार्यक्रम कराए जा सकेंगे।



उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा सरकार वीडियो रिकॉर्डिंग की समीक्षा करेगी और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करेगी। यह सरकार 'सबका साथ सबका विकास' की है।

 एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय पूरे प्रदेश में कुल 8000 मदरसे रजिस्टर्ड हैं जो उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद के अंतर्गत आते हैं। इनमे से 560 मदरसे ऐसे हैं जिनको पूरी तरह से प्रदेश सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त हैं और राज्य सरकार ही इनका खर्च वहन करती है।