उत्तर प्रदेश : शराब के नशे में BJP सांसद ने जनरल मैनेजर के मुंह पर जूता मारा
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
उत्तर प्रदेश : मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद ठाकुर सर्वेश सिंह द्वारा कम्पनी के एक जनरल मैनेजर को पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है।
ये मामला एक आयोजन की तैयारियों को लेकर हुआ, दर असल रातूपूरा में रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक कार्यक्रम होना था। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को मुरादाबाद में 1000 से अधिक दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल व अन्य सहायक उपकरण वितरित किया जाना था।
ये भी पढ़ें :
MP में भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश मीडिया प्रभारी देह व्यापार में गिरफ्तार
अलीगढ़ में मस्जिद निर्माण को लेकर दो समुदायों के बीच साम्प्रदायिक तनाव
गुजरात स्थानीय चुनाव में भाजपा को लगा तगड़ा झटका, एक सीट भी नहीं मिली
इस कार्यक्रम के आयोजन का कांट्रेक्ट कानपुर स्थित कम्पनी ALIMCO को 10 लाख रुपये में दिया गया था, गौरतलब है कि आर्टिफिशल लिम्बस मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन अॉफ इंडिया (ALIMCO)
सार्वजनिक उपक्रम एवं पुनर्वास से जुड़ी चीजों का भारतीय बाजार में सबसे बड़ी उत्पादक और सप्लायर है।
बीजेपी सांसद सर्वेश सिंह आयोजन की तैयारियों से खुश नहीं थे और उन्होंने ने कम्पनी के जनरल मैनेजर अशोक एसएन और उनके असिस्टेंट अरुण मिश्रा के साथ मारपीट की, जबकि सांसद सर्वेश सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है।
ठाकुरद्वार के एसएचओ विनय कुमार ने कहा कि शनिवार शाम को कम्पनी के मैनेजर अशोक एसएन थाने आए थे और लिखित में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुरादाबाद के भाजपा सांसद ठाकुर सर्वेश सिंह और कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की है। एसएचओ ने बताया कि हमने जांच शुरू कर दी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अशोक एसएन के हवाले से कहा, सांसद ने शराब पी हुई थी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मेरे मुंह पर जूते मारे। मैंने शिकायत दर्ज कराने के लिए पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपॉइंटमेंट मांगी है।
जनरल मैनेजर द्वारा मारपीट के आरोपों को बीजेपी सांसद ठाकुर सर्वेश सिंह ने गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आयोजन के लिए ALIMCO को 10 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। लेकिन तैयारियां उस मुताबिक नहीं थीं। जिसके बाद मैनेजर और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मामूली कहा सुनी हो गई, किसी ने उनके साथ मारपीट नहीं की है। उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं ।