ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

जिला मजिस्ट्रेट का बयान : यदि पत्नी के लिए शौचालय नहीं बनवा सकते तो उसे बेच दो



Aurangabad




बिहार : औरंगाबाद के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के द्वारा दिए गए एक बयान से विवाद उत्पन्न हो गया है। मजिस्ट्रेट कंवल तनुज ने एक सभा में कहा कि जो अपनी पत्नी के लिए शौचालय नहीं बनवा सकते, उन्हें अपनी पत्नी को बेच देना चाहिए।

 मजिस्ट्रेट कंवल तनुज औरंगाबाद जिले के जमहौर गांव में शनिवार को स्वच्छता अभियान के तहत एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे।


 न्यूज़ एजेंसी आईएनए के अनुसार जनसभा को संबोधित करते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि "शौचालयों की कमी के कारण महिलाओं का बलात्कार और उन्हें परेशान किया जाता है"।






▶️आरटीआई में हुआ ईवीएम गड़बड़ी का खुलासा : दूसरे उम्मीदवार को वोट देने पर बीजेपी को जा रहा था


▶️नोटबंदी के कारण देश में करीब 15 लाख लोगों को गंवानी पड़ी नौकरियां


▶️संसद की कैंटीन के खाने में मिली मरी हुई मकड़ी, प्रधानमंत्री भी खाना खा चुके हैं यहाँ



 उन्होंने कहा शौचालय के निर्माण के लिए केवल 12 हजार रुपये खर्च होते हैं। क्या किसी की पत्नी की गरिमा की तुलना में 12 हजार रुपये अधिक है? कौन चाहेगा कि 12 हजार रूपये के बदले में उसकी पत्नी का बलात्कार हो?


 जनसभा में उपस्थित किसी व्यक्ति ने जिला मजिस्ट्रेट कंवल तनुज से कहा कि शौचालय बनवाने के लिए हमारे पास पैसे नहीं हैं, इतना सुनते ही मजिस्ट्रेट साहब आपा खो बैठे और कहा यदि आपकी यही मानसिकता है तो जाओ और अपनी पत्नी को बेच दो, उन्होंने कहा कि जो लोग शौचालय नहीं बना सकते हैं उन्हें अपनी पत्नी को नीलाम या बेच देना चाहिए।







          खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।