अक्षय कुमार ने लाॅर्ड्स में भारतीय तिरंगा को उल्टा लहराने पर मांगी माफी, फोटो भी डिलीट किया
लॉर्ड्स मैदान में कल (23 जुलाई) भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये महिला क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचे बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी कुछ फोटो सोशल पर शेयर की थी। जिनमें से एक फोटो में अक्षय कुमार उलटा तिरंगा लहराते नजर आ रहे थे।
अक्षय कुमार द्वारा शेयर की गई फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गयी, और लोग गुस्से में आग बबूला हो गये एवं तरह-तरह के कमेंट्स आना शुरू हो गये। एक यूजर 'सक्षम वर्मा' ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए अक्षय कुमार के लिए लिखा "इंडिया में रहने दे रहे हैं तो यहां के नेशनल फ्लैग की रिस्पेक्ट करो... वर्ना कनाडा भगा दिए जाओगे.।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार इस समय लंदन में अपनी आने वाली फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग कर रहे हैं. और वहीं से दो घंटे का सफ़र तय करके मैच देखने के लिए लॉर्ड्स स्टेडियम पहुंचे थे।
पढ़ें अन्य दैनिक खबरें जो चर्चा में रहीं :
▶️जिला मजिस्ट्रेट का बयान : यदि पत्नी के लिए शौचालय नहीं बनवा सकते तो उसे बेच दो
▶️आरटीआई में हुआ ईवीएम गड़बड़ी का खुलासा : दूसरे उम्मीदवार को वोट देने पर बीजेपी को जा रहा था
▶️ममता बनर्जी का एलान : जल्द करेंगी "बीजेपी भारत छोड़ो आंदोलन" की शुरुआत
स्टेडियम पहुंचने से पहले अक्षय ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वे कह रहे हैं "हैलो दोस्तो, मैंने कभी मैच देखने के लिए नंगे पैर दौड़कर ट्रेन नहीं पकड़ी है. इस मैच को देखने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं.
फिलहालअभी ट्रेन में हूं। और मैं चाहता हूं ट्रेन जितना फास्ट चल सकती है, उतनी फास्ट चले"। स्कोर 116 रन पर 3 विकेट हो गया है, 26 ओवर हो चुके हैं और चाहता हूं कि आज का ये मुकाबला भारत जीत जाए, धन्यवाद!
अक्षय कुमार का वीडियो
This is how excited I am, never in my life have I run for a train barefoot to make it in time for a match!! Come on #WomenInBlue #WWC17Final pic.twitter.com/hYFhTrP6eZ— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 23, 2017
टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे लाजवाब प्रदर्शन को देखकर अक्षय खुशी में तिरंगा लहराने लगें और ट्वीटर पर कुछ फोटो शेयर कर दिया जिसमें उन्होंने गलती से तिरंगा को उल्टा पकड़ रखा था। लेकिन जैसे ही अक्षय को अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने तुरंत फोटो को डिलीट कर दिया। और माफी मांगते हुए लिखा "तिरंगे की आचार संहिता का उलंघन करने पर मैं माफी मांगता हूं. मेरा मकसद किसी को अपमानित करने का नहीं था. फोटो डिलीट कर दी है।"
Extending my sincerest apology for violating the code of conduct for the tricolor.Didn't mean to offend anyone,the picture has been removed— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 24, 2017