ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

मुख्तार अब्बास नक़वी ने 300 हज यात्रियों की पहली बैच को झंडी दिखाकर मदीना के लिए किया रवाना



haji






अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मुख्तार अब्बास नक़वी ने आज दिल्ली एयरपोर्ट से 300 हज यात्रियों की पहली बैच को सऊदी अरब के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर देश की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की गई।
मुख्तार अब्बास नक़वी ने हज पर जाने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को बधाई दी और उनकी तीर्थ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस बार 1628 हज यात्री दिल्ली से हज के लिए जायेंगे. जबकि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ सहित कुल 16,600 हज यात्री भी दिल्ली से जाएंगे। दिल्ली के अलावा सऊदी अरब के लिए आज लखनऊ, गोवा, वाराणसी, श्रीनगर, कोलकाता और मंगलौर से भी हज यात्रियों की रवानगी होगी, जबकि अन्य हज उड़ानें गया से (27 जुलाई ) को, रांची और कोलकाता, भोपाल एवं बंगलौर से (08 अगस्त)को, नागपुर से (10 अगस्त) को, अहमदाबाद, औरंगाबाद, चेन्नई, कोचीन और जयपुर से (13 अगस्त) को तथा इंदौर और हैदराबाद (14 अगस्त ) को जायेगी।



पढ़ें : अन्य दैनिक खबरें जो चर्चा में रहीं। 

▶️बीजेपी विधायक की चेतावनी यदि मुसलमानों ने राम मंदिर बनने से रोका तो हज यात्रा रोक देंगे

▶️शायर इमरान प्रतापगढ़ी 6 अगस्त को भीड़तंत्र के खिलाफ जंतर-मंतर पर करेंगे-गांधीगीरी



दिल्ली समेत 21 इम्बारकेशन प्वाइंट्स बनाये गये हैं जहां से हज यात्रियों को रवाना किया जाएगा, जिनमें नागपुर, अहमदाबाद, मुंबई,  गुवाहाटी, लखनऊ, रांची, भोपाल, बैंगलोर, श्रीनगर, कोलकाता, गया, वाराणसी, बैंगलोर, औरंगाबाद,  कोचीन, जयपुर, इंदौर, चेन्नई, हैदराबाद और गोवा शामिल हैं।

सऊदी अरब ने इस साल भारत का वार्षिक हज कोटा 34,005 बढा़ दिया है जिसके बाद अब कुल 1,70,025 लोग इस साल भारत पर जा रहे हैं जिसमें से 1,25,025 हजयात्री हज कमेटी के जरिये से जायेंगे जबकि 45,000 लोग प्राइवेट टूर आॅपरेटरों के ज़रिये जायेंगें।

इस साल कुल मिलाकर अहमदाबाद से 11957, लखनऊ से 12380, मुंबई से 5605, औरंगाबाद से 2729,  हैदराबाद से 6273, जयपुर से 4777, बंगलौर से 4641,  गुवाहाटी से 4483,  कोलकाता से 10348, नागपुर से 2187, कोचीन से 11657, चेन्नई से 3370, तथा 3159 यात्री रांची से हज करने सऊदी अरब जायेंगें।










      खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।