ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

शायर इमरान प्रतापगढ़ी 6 अगस्त को भीड़तंत्र के खिलाफ जंतर-मंतर पर करेंगे "गांधीगीरी"।



by: imran Pratapgarhi
                                   फोटो साभार : ट्विटर@ArifKIndian







जाने माने शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने देश के सभी लोगों से 6 अगस्त को भीड़तंत्र के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर इकट्ठा होकर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। उनके इस मुहिम को गांधीगीरी पार्ट - 2 "#लहू_बोल_रहा_है" नाम दिया गया है।

 देश के अलग-अलग हिस्सों में भीड़तंत्र द्वारा एक समुदाय विशेष की गौरक्षा के नाम पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने की हाल की घटनाओं के विरोध में शायर इमरान प्रतापगढ़ी एवं विभिन्न संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर #ईदविथब्लैकबैंड (#EidWithBlackBand) नाम से एक मुहिम चलाकर लोगों से काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज़ पढ़ने की अपील की थी।


इमरान प्रतापगढ़ी की इस अपील का असर सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि खाड़ी देशों सहित विदेशों में भी खूब हुआ और लोंगों ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज़े अदा की। उनकी इस मुहिम में मुस्लिम समुदाय के साथ - साथ कई हिन्दू भाइयों ने भी बढ़ चढ़कर सहयोग दिया और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हो गये।


▶️इमरान प्रतापगढ़ी ने किया गौरक्षकों द्वारा मारे गये पहलू खान की मां की मदद का ऐलान


▶️बीफ खाने का सबको अधिकार है, गौरक्षकों को कठोर सजा मिलनी चाहिए : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

▶️स्वामी का विवादित बयान : राजस्थान में गौहत्यारे की जान लेने वाले गौरक्षक का स्वागत करना चाहिए





 गौरतलब है कि तथाकथित गौरक्षकों द्वारा जुनैद, गणेश, नईम, पहलू खान, अख़लाक, गंगेश जैसे बेगुनाह लोगों को गौहत्या एवं अफवाहों के चलते हत्यारी भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला।

भीड़तंत्र द्वारा मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा था "सामने ईद का त्यौहार है, जो ख़ुशी का दिन है लेकिन इस त्यौहार पर समाज ने तोहफ़े के रूप में हमें ख़ून से सनी हुई लाशें दी हैं. उन्होंने कहा फ़रीदाबाद में जुनैद और श्रीनगर में डीएसपी अयूब पंडित का वीडियो देखने के बाद अब ख़ामोश रहना मुश्किल है. कहीं ना कहीं एक बड़े विरोध की ज़रूरत है"।


 इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो के जरिए देश के सभी लोगों से जंतर-मंतर पर इकट्ठा होने की अपील करते हुए एक संदेश भी लिखा।

6 August
 गांधीगीरी

 #लहू_बोल_रहा_है
 ............

 "हमारा खून सडकों पर मत बहाइये, क्या पता ये किसी हिंदू भाई की जान बचाने के काम आये, किसी घायल सेना के जवान की जान बचाने के काम आये!

हम हिंसक भीड़ की अराजकता के खिलाफ एक अनूठा विरोध दर्ज करेंगे, हम अपना खून दान करेंगे, ये कहते हुए कि ये खून सड़क पर बहाने के लिए नहीं है, किसी की जान बचाने के लिए है"।




    इमरान प्रतापगढ़ी का वीडियो   




 







           खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।