ममता बनर्जी का एलान : जल्द करेंगी "बीजेपी भारत छोड़ो आंदोलन" की शुरुआत
तृणमूल कांग्रेस की मुखिया एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी "बीजेपी भारत छोड़ो" आंदोलन शुरू करेंगी । इस आंदोलन की शुरुआत अगले महीने 9 अगस्त "भारत छोड़ो आंदोलन" की जयंती के मौके पर किया जायेगा और 30 अगस्त तक चलेगा।
शुक्रवार (21 जुलाई) को एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा 'हम देश से भारतीय जनता पार्टी को बाहर करेंगे। यह हमारी चुनौती है। केंद्र सरकार शारदा, नारदा जैसे मामलों से हमें डराने का प्रयास कर रही है, लेकिन हम सरकार से डरने वाले नहीं हैं। हममें से कोई दोषी नहीं है। हम अपना सिर हरगिज़ नहीं झुकाएंगे।'
ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल उन सभी राजनीतिक दलों के साथ खड़ा होगा, जो इस भगवा दल से लडे़गा।
▶️शायर इमरान प्रतापगढ़ी 6 अगस्त को भीड़तंत्र के खिलाफ जंतर-मंतर पर करेंगे "गांधीगीरी"
▶️सीएजी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा : भारतीय रेलवे का खाना आदमियों के खाने लायक नहीं
तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित सालाना शहीद रैली के दौरान ममता ने इसका एलान किया. 21 जुलाई 1993 को पुलिस की गोली से मारे गए 13 युवकों की याद में ममता बनर्जी हर साल इस तारीख को शहीद दिवस के तौर पर मनाती हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सोचती है कि उसके लिए 2019 का लोकसभा चुनाव आसान होगा, लेकिन बीजेपी के लिए 2019 का चुनाव आसान नहीं होगा.
केंद्र सरकार और भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ 18 विपक्षी राजनीतिक दलों के गठबंधन का भविष्य में और विस्तार किया जाएगा. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने दावा किया कि अगले 2019 के लोकसभा चुनावों में भगवा पार्टी केंद्र की सत्ता से हट जायेगी।
Will start 'BJP Bharat Chhodo' programme from August 9: Mamata— ANI Digital (@ani_digital) July 21, 2017
Read @ANI_news story | https://t.co/VfZ0fpHW3j pic.twitter.com/1h0NUVu1Gi