ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

महिला विश्वकप : भारतीय महिला टीम लाॅर्ड्स में इतिहास रचने से बस एक क़दम दूर




IndvEng
                                                        साभार  : @BCCIWomen



महिला विश्व कप अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. भारतीय महिला टीम इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है. विश्व कप का फाइनल मैच आज रविवार (23 जुलाई) को भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच भारतीय समयानुसार 3 बजे से 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।

टीम इंडिया का अब तक पूरे विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, जिसके बदौलत सेमीफाइनल में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। फाइनल में भारत का पलड़ा मेजबान इंग्लैंड पर भारी लग रहा है। भारतीय टीम में युवा स्मृति मंधाना,राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम राउत, हरमन प्रीत कौर जैसी आक्रामक और झूलन गोस्वामी, कप्तान मिताली राज जैसी अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है जो टीम इंडिया की गेंदबाजी, फील्डिंग और बल्लेबाजी में भलीभाँति नजर आता है।


▶️भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद समी को उनके घर में घुसकर मारने की कोशिश

▶️अनोखा रिकॉर्ड : सिर्फ़ 4 गेंदों पर लुटाया 92 रन, गेंदबाज पर लगा 10 साल का प्रतिबंध

▶️मैदान पर इस अम्पायर को देखकर खिलाड़ी भी नहीं पहचान सके, जानिए कौन है ये



महिला विश्व कप में टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2005 में रहा है जब टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया  से हार गई। मिताली राज और झूलन गोस्वामी 2005 में उप विजेता टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। जबकि पिछले महिला विश्व कप में भारतीय टीम सातवें स्थान पर रही थी, आज एक बार फिर टीम इंडिया के पास खिताब पर कब्जा करने का सुनहरा मौका है।
गौरतलब है कि इसी मैदान पर 1983 में भारतीय पुरूष टीम को पहली बार क्रिकेट में विश्व चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ था.



मेजबान इंग्लैंड की टीम को हल्के में लेना टीम इंडिया के लिए गलत साबित हो सकता है, भले ही भारत ने वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में इंग्लैंड को हराया था. इंग्लैंड टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेटों से हराकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।



दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, मोना मेशराम, वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम राउत, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, स्मृति मौलाना और नुजहत प्रवीन।

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), कैथरीन ब्रंट, टैमी ब्युमोंट, जार्जिया एलविस, जेनी गुन,  डेनियल हेजेल, बेथ लेंगस्टन, लारा मार्श, सारा टेलर, एलेक्स हर्टले, आन्या श्रुबशोल, नताली शिवर,  फ्रेन विल्सन, लारेन विनफील्ड, और डेनियल वाट।



         खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।