कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का रखा नया नाम अरविंद 'हवाला' केजरीवाल
आम आदमी पार्टी से निलंबित किए गए दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा प्रतिदिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नये नये आरोप लगा रहे।
जबकि कपिल मिश्रा को योगेन्द्र यादव ने कल सोमवार (22) मई को एक खुला पत्र लिखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाना बंद करने का आग्रह किया था।
लेकिन कपिल मिश्रा पर योगेन्द्र यादव द्वारा लिखित पत्र का कोई असर पड़ता नहीं दिखाई देता।
आज सुबह कपिल ने अरविंद केजरीवाल के नाम एक पत्र लिखा जिसमें रशिया एवं जर्मनी की विदेश यात्राओं का खुलासा करने का जिक्र किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा कि हवाला, हवाला हवाला - अरविन्द "हवाला" केजरीवाल रख दिया जाए क्या आपका नया नाम।
अरविंद "हवाला" केजरीवाल— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 23, 2017
ये भी पढ़ें :
कपिल मिश्रा को योगेन्द्र यादव की नसीहत, केजरीवाल पर आरोप लगाना बंद करो
गुजरात स्थानीय चुनाव में भाजपा को लगा तगड़ा झटका, एक सीट भी नहीं मिली
उत्तर प्रदेश : शराब के नशे में BJP सांसद ने जनरल मैनेजर के मुंह पर जूता मारा
कपिल मिश्रा द्वारा लिखा गया पत्र
अरविंद जी,
सत्येंद्र जैन की कम्पनी सरकार को लिख कर दे रही है BLACK MONEY आयी, हवाला से आयी।
AAP को जो चंदा आया वो ऐसी कम्पनियों से आया जिसमें हवाला से जुड़े लोग।
एक रशिया यात्रा के Details मिले उसका हवाला से लिंक।
अरविंद केजरीवाल जिस हेमप्रकाश का लेटरहेड छिपाते है उसकी कम्पनियों पर हवाला मामले में छापे।
हवाला, हवाला, हवाला - अरविंद "हवाला" केजरीवाल रख दिया जाए क्या आपका नया नाम।
सारी विदेशी यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक कर दो, मैं एक एक करके सारी खोदकर निकल ही लूंगा।
जर्मनी कौन कौन गया, कितने कितने दिन किस किस से मिला, इसकी कई जानकारियां आ रही है मेरे पास। आज रशिया टूर से जुड़े और तथ्य भी रखूंगा देश के सामने।
देश का मामला है अरविंद जी, छोड़ूंगा नहीं में।
आपका
कपिल मिश्रा
Arvind "HAWALA" Kejriwal pic.twitter.com/ESUcsIhmCZ— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 23, 2017