ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

आतंकी हाफिज सईद बनना चाहता है पाकिस्तान का प्रधानमंत्री, नई पार्टी का जल्द करेगा ऐलान







मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा का चीफ आतंकी हाफिज मोहम्मद सईद का ख्वाब अब प्रधानमंत्री बनने का है उसने पाकिस्तान की राजनीति में उतरने का फैसला किया है। इसके लिए हाफिज सईद ने अपने संगठन का नाम बदलकर "मिल्ली मुस्लिम लीग" रख लिया है।



हाफिज सईद "मिल्ली मुस्लिम लीग" को राजनीतिक पार्टी के तौर पर रजिस्टर कराने के लिए पाकिस्तान चुनाव आयोग में एक अर्जी दाखिल कर चुका है। खबरों के मुताबिक हाफिज सईद अपनी पार्टी को लॉन्च करने की घोषणा पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) के दिन लाहौर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में कर सकता है।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा केस में दोषी पाए जाने के कारण उनको त्याग पत्र देना पड़ा था, जबकि तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख और नवाज शरीफ के चिर प्रतिद्वंद्वी इमरान खान पर अपनी ही पार्टी की एक महिला नेता ने अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है, ऐसी स्थिति में हाफिज सईद इस अवसर को हाथ से नहीं निकलने देना चाहता होगा.


▶️यूपी में खुला पहला स्टेट बैंक ऑफ टमाटर, लाॅकर एवं लोन सुविधा भी उपलब्ध

▶️विवाह का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य, हिंदुओं को 1 और मुसलमानों को 4 की सुविधा


आतंकी हाफिज सईद की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और वहाँ की सेना में अच्छी पकड़ बताई जाती है, अगर सईद को ऐसे में उसकी पार्टी "मिल्ली मुस्लिम लीग" को बनाने की इजाजत मिल जाती है तो वह पाकिस्तान की सियासत में अपनी पैठ बनाने की भरपूर कोशिश करेगा।



ज्ञात हो कि हाफिज सईद को पाकिस्तानी अधिकारियों ने लोक व्यवस्था का हवाला देते हुए 31 जनवरी से तीन महीनों के लिए नजरबंद कर दिया था जिसकी अवधि अप्रैल में खत्म हो रही थी. लेकिन अप्रैल में उसकी हिरासत अवधि को और तीन महीनों के लिए बढ़ा दिया गया था जो 27 जुलाई तक सीमित थी।


          खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें