आम आदमी पार्टी के विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह को कोर्ट ने भेजा जेल
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं, उसके विधायकों पर आये दिन कोई न कोई केस दर्ज होते रहते हैं. इसी कड़ी में अब एक नया अध्याय जुड़ गया है, अदालत की अवमानना करने पर आप विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह को जेल भेज दिया गया है।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार [5 अगस्त] को दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के केस में पेश नहीं होने के कारण सुरेंद्र सिंह को कड़ी फटकार भी लगाई, क्योंकि कुछ तारीखों से अदालत द्वारा बार-बार निर्देश देने के बावजूद विधायक सुरेंद्र सिंह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे।
ज्ञात हो कि कमांडो सुरेंद्र सिंह पर साल 2014 में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज है, तथा विधायक सुरेंद्र सिंह पर ड्यूटी पर मौजूद नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने का भी आरोप है। ये मामला दिल्ली के दक्षिण पश्चिम इलाके नारायणा से संबंधित है।
▶️अब हर महीने 4 रूपये मंहगा होगा रसोई गैस सिलेंडर, सब्सिडी भी जल्द खत्म करेगी सरकार
▶️उत्तर प्रदेश में खुला पहला स्टेट बैंक ऑफ टमाटर, लाॅकर एवं लोन सुविधा भी उपलब्ध
शनिवार को जब सुरेंद्र सिंह अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आशु गर्ग की अदालत में पेश हुए तो उन्हें हिरासत में लिया गया और 17 अगस्त तक के लिए जेल भेज दिया।